Breaking

Post Top Ad

Wednesday, 28 October 2020

क्या आप का मोटर इन्शुरन्स मान्य है ?


क्या आप का मोटर इन्शुरन्स मान्य है ?

आज कल ऑनलाइन का बहुत क्रेज है कोई पेमेंट करना हो , कुछ सामान मांगना हो या कुछ खाने का मन हो बस आप  मोबाइल  उठाते है और ऑनलाइन आर्डर कर देते है |  जैसे जैसे आप ऑनलाइन का क्रेज बढ़ा है वैसे वैसे ही फ्रॉड के केसेस बढ़ गऐ है | आप को बतादें की एक  रिपोर्ट के 2019 -2020 में  3०००-4000 पॉलिसी जो ऑनलाइन बनाई गई वो फेक है | तोह बही आप सोच रहें होंगे की सस्ते के चक्कर मैं आप कही  फेक पॉलिसी ले कर तोह नहीं घूम रहे घबराएं नहीं हम आप को बता देते हैं | 


मोटर  पॉलिसी का सत्यापन कैसे करें  ?

1.  हमेशा इन्शुरन्स कंपनी की वेबसाइट से या कंपनी के रेसीनल ऑफिस से ही पॉलिसी लें | 
2. पॉलिसी  की सत्यापन के लिया qr कोड को स्कैन कर के देख लें | 
3. इन्शुरन्स कमपनी के कस्टमर केयर को कॉल कर के अपनी पालिसी नंबर की जानकारी दे कर उसकी सत्यापन करें \
4. इन्शुरन्स पालिसी पर कमपनी का नाम चेक कारण और उसका IRDA रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें ये हमेशा 3 अंको का होता है | 
5. अगर आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से पालिसी ले रहें हैं तोह  हमेशा अधिकृत वेबसाइट से लें 
6.  वैलिड पालिसी 24 मैं ऑनलाइन हो जाती है , इस लिए  थर्ड पार्टी  एप्प जैसे car info , या परिवहन एप्प की सहायता से चेक करें की पॉलिसी ऑनलाइन है की नहीं , अगर है तोह आप बच गए अगर नहीं तोह भइया अप्प ठगे जा चुके हैं | 
7. कोई भी पालिसी आधे कीमत पर नहीं मिलती अगर आप ने ली है तोह आप ठगे जा चुके है ईसका कोई क्लेम नहीं मिलेगा आपको | 
8. पॉलिसी पर अपनी गाड़ी की डिटेल्स और अपनी पर्सनल डिटेल्स चेक करें | 
9. जब | भी आप पॉलिसी लेते हैं तोह अपनी ईमेल id अवश्य फिल करें इस पर पालिसी आ जाती है कमपनी की तरफ से | 
10 हमेशा cin नंबर देख पकड़ पॉलिसी लें | 



अगर आप ठगे जा चुके हैं तोह complaints@irda.gov.in. पर मेल या 1800 4254 732 पर कंप्लेंट दर्ज़ करें और नई पॉलिसी ख़रीद लें | 

आज के लिए बस इतना ही  अगर कुछ राय या कुछ कंप्लेंट हो तोह मेल करें kunalkumar1336@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages